फरीदाबाद गांव टिकावली में ग्लोबल अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंची मंत्री राजेश नागर की धर्मपत्नी मंजू नागर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्राइवेट अस्पताल का संचालन करना एक पुण्य का कार्य है। राजेश नागर के किसी सरकारी कार्य में व्यस्त होने के कारण उनकी धर्मपत्नी मंजू नागर ने उद्घाटन की परंपरा पूरी की।
इस अवसर पर मंजू नागर ने कहा कि हमारे जीवन में सबसे बड़ी प्राथमिकता हमारा स्वास्थ्य होना चाहिए। हम स्वस्थ होंगे तो बाकी के सभी काम भली भांति कर सकेंगे। लेकिन व्यक्ति स्वस्थ नहीं होगा तो वह भगवान का भजन भी नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच करवानी चाहिए। इसके लिए उपलब्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों का उपयोग करना चाहिए। इसके अलावा सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगाए जाने वाले स्वास्थ्य जांच शिविरों का भी लाभ लिया जाना चाहिए। मंजू नागर ने ग्लोबल अस्पताल के प्रबंधन का धन्यवाद किया कि उन्होंने गांव टिकावली में बड़ा अस्पताल खोला है। इससे स्थानीय लोगों को और अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेंगी। मंजू नागर ने कहा कि सरकार अपने स्वास्थ्य केंद्रों के द्वारा लोगों तक उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास कर रही है। ऐसे में निजी अस्पतालों द्वारा किए जाने वाले प्रयासों की भी सराहना की जानी चाहिए।
इस अवसर पर गोपाल त्यागी, प्रहलाद त्यागी, अनिल त्यागी, जीतराम शर्मा पलवल, डॉ संजय त्यागी, विक्रमादित्य शर्मा, सुधा खारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।



तिगांव फरीदाबाद
मोहित सक्सेना।
