सूरत के वेलंजा रंगोली चौराहे के पास से उतराण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लाख से अधिक की अंग्रेज़ी शराब के जखीरे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वेलंजा चौकड़ी के पास एक व्यक्ति शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और एक फोर व्हील टेंपो को रोका। जांच करने पर टेंपो से कुल 779 बोतलें विभिन्न ब्रांड की अंग्रेज़ी शराब की पाई गईं।
पुलिस ने आरोपी कल्पेश उर्फ बाठियो पटेल को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। जब्त की गई शराब की कीमत दो लाख रुपये से अधिक आंकी गई है, जबकि टेंपो सहित कुल मुद्दा माल की कीमत चार लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
उतराण पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि शराब की यह खेप कहां से लाई गई थी और कहां सप्लाई की जानी थी।





News by
Mayank Agarwal
Gujarat State office
