बाहरी दिल्ली मे रिठाला मे फैक्ट्री की आग अभी ठंडी नही हुई थी अब शुक्रवार तड़के चार बजें बवाना मे बेसमेंट समेत दो मंजिला प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई पांच घंटे मे 25 दमकल गाड़ियों की सहायता से आग को निमंत्रण किया गया है अभी तक कोई भी हताहत होने की बात सामने नही आईं दमकल विभाग का कहना है कि तपिश कुछ कम होने के बाद फैक्ट्री परिसर में सर्व अभियान चलाया जाएगा आग बुझाने मे दमकल कर्मियों ने फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल की दीवार मे तीन जगह छेद किए और बहुमंजिला इमारतों मे आग बुझाने में इस्तेमाल होने वाली ब्रंटो गाड़ी की मदद से पानी की धार फैक्ट्री परिसर के भीतर फेंकी गई अभी आग लगने का कारण सामने नही आया है

दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
