सूरत: आगामी रथयात्रा को लेकर सूरत स्थित इस्कॉन मंदिर में तैयारियां जोरों पर हैं। इसी सिलसिले में गुजरात के गृह राज्य मंत्री ने आज इस्कॉन मंदिर का दौरा कर रथयात्रा की तैयारियों का निरीक्षण किया।
गृह राज्य मंत्री ने मंदिर परिसर में पहुंचकर आयोजन की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए।
सूरत के इस्कॉन मंदिर से कल दोपहर रेलवे स्टेशन रोड से वाजते-गाजते भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा टेक्सटाइल मार्केट, उधना दरवाजा, मजूरा गेट होते हुए अडाजन से होते हुए निज मंदिर पर लौटेगी।
बता दें कि सूरत में इस्कॉन मंदिर द्वारा यह रथयात्रा पिछले 32 वर्षों से लगातार निकाली जा रही है और हर साल इसमें लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं।
इस भव्य रथयात्रा के मद्देनजर पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी रखी जाएगी और यात्रा मार्ग पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं जवान तैनात रहेंगे।


News by
Mayank Agarwal
Gujarat State office
