फ़रीदाबाद IMT इंडस्ट्रीज एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष प्रमोद राणा के नेतृत्व में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जी को दो महत्वपूर्ण औद्योगिक मुद्दों को लेकर एक लिखित ज्ञापन सौंपा।

इस ज्ञापन में प्रमुख रूप से दो माँगें उठाई गईं:
1. IMT फरीदाबाद के उद्योगपतियों पर दोहरा कराधान (Double Taxation) —
ज्ञापन में बताया गया कि IMT फरीदाबाद के उद्योगों पर एक ही संपत्ति के लिए दो विभागों द्वारा शुल्क वसूला जा रहा है:
• Municipal Corporation Faridabad (MCF) द्वारा संपत्ति कर (Property Tax)
• HSIIDC द्वारा मेंटेनेंस शुल्क के रूप में
जबकि फरीदाबाद के अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित उद्योगों को केवल MCF को ही कर देना होता है, जिससे IMT क्षेत्र के उद्योगों के साथ भेदभाव और दोहरे टैक्स का दबाव बन रहा है।
2. बिजली दरों में हाल ही में हुई वृद्धि —
एसोसिएशन ने यह भी उल्लेख किया कि बिजली की दरों में अचानक वृद्धि से उद्योगों की उत्पादन लागत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

माननीय मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर जी ने ज्ञापन को गंभीरता से लिया और आश्वासन दिया कि:
• दोहरे टैक्स के इस मुद्दे को वह शीघ्र ही संबंधित विभागों के साथ मिलकर हल कराएंगे।
• और जो बिजली दरों में वृद्धि हुई है, वह एक नीति-निर्धारण (Policy Matter) है, लेकिन वह इस पर भी सरकार से चर्चा करके राहत दिलाने का प्रयास करेंगे। विशेष उल्लेखनीय बात यह रही कि माननीय मंत्री जी पूर्व में भी IMT से संबंधित जटिल समस्याओं का सफल समाधान करवा चुके हैं, जैसे कि प्लॉट रेज़म्प्शन से जुड़ी समस्याएँ, बिजली के नए ट्रांसफॉर्मर लगवाना, सड़क निर्माण कार्य आदि। इस अवसर पर IMT के 100 से अधिक उद्योगपतियों ने मंत्री जी से मुलाकात कर यह ज्ञापन सौंपा, जिसमें अध्यक्ष प्रमोद राणा के साथ-साथ एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे –मुख्य महासचिव: रश्मी सिंह,
चेयरमैन: तेज चौधरी,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष: हरजिंदर सिंह सेखों, उपाध्यक्ष: वी.पी. गोयल
ब्लॉक लीडर्स: महेश काला, पुनीत गुप्ता, राजेश देशवाल, कमल गुप्ता, सुभाष नागर, राजेश गही, भीष्म कुमार, ललित भारद्वाज, पारुल वसिस्ट, राजेश प्रजापति, अमित खन्ना, दीपक शर्मा, अभिषेक कोनिडिया, सुरेश भाटी, अरुण अरोड़ा, अभिषेक छाबड़ा, और गगन् सहित अनेक सम्मानित उद्योगपति उपस्थित रहे। प्रमोद राणा ने बताया कि IMT फरीदाबाद के उद्योगपति लंबे समय से इस दोहरे कर और बिजली दर वृद्धि जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, और उन्हें विश्वास है कि माननीय मंत्री जी के सहयोग से इन समस्याओं का शीघ्र समाधान।

फरीदाबाद।
मोहित सक्सेना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *