21/06/2025 *पाटेकोहरा* :- **पाटेकोहरा स्थित **सरस्वती शिशु मंदिर** में शुक्रवार को **अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस** (21 जून) पर विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं कुछ अभिभावकों ने भी भाग लिया। सत्र की शुरुआत प्रातः 7 बजे सूर्य नमस्कार के साथ हुई। इसके बाद विभिन्न आसनों जैसे ताड़ासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, वज्रासन और प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। छात्रों को योग के महत्व और लाभों की जानकारी भी दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हरीश पटेल जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि –**”योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों की एकाग्रता, स्मरण शक्ति और मानसिक संतुलन को भी बेहतर बनाता है।”**इस वर्ष की योग दिवस की थीम **” योग फॉर सेल्फ एंड* *सोसाइटी”** को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को यह संदेश दिया गया कि योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं और समाज को भी प्रेरित करें।कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक तथा विद्यालय समिति के अध्यक्ष राजकुमार सिन्हा और सदस्यगण और अभिभावक भी उपस्थित रहे। आयोजन के अंत में सभी ने नियमित योग करने का संकल्प लिया।

रिपोर्ट : एन के सिन्हा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *