*खतौली (मुज़फ्फरनगर): आगामी श्रावण मास में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा 2025 को लेकर खतौली प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में जाने वाले लाखों शिवभक्तों की इस आस्था यात्रा के सुचारू संचालन के लिए प्रशासनिक तैयारियाँ जोरों पर हैं। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी (एसडीएम) खतौली संजय सिंह एवं क्षेत्राधिकारी (सीओ) खतौली रामआशीष यादव के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम ने कांवड़ पटरी मार्ग का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता, विद्युत विभाग के अधिकारी, नगर पालिका परिषद खतौली के अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार तथा थाना खतौली पुलिस बल भी उपस्थित रहा। सभी अधिकारियों ने पैदल चलकर उस पूरे मार्ग का निरीक्षण किया जिस पर कांवड़ यात्रा प्रस्तावित है।एसडीएम संजय सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। प्रशासन की प्राथमिकता है कि शिवभक्तों को साफ-सुथरा मार्ग, रात्रि में समुचित प्रकाश, चिकित्सा सुविधा, पीने का पानी और शौचालय की सुविधा हर मोड़ पर उपलब्ध हो। उन्होंने यह भी कहा कि जहाँ-जहाँ मरम्मत या सुधार की आवश्यकता है, वहां कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा।
वहीं, क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बताया कि इस बार यात्रा मार्ग को पूरी तरह से सुरक्षित और सुचारु बनाने के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं। कांवड़ मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन निगरानी, पुलिस पिकेट और अतिरिक्त फोर्स की व्यवस्था की जाएगी। यातायात प्रबंधन के लिए अलग ट्रैफिक रूट बनाया गया है ताकि आम जनता और यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो।
सीओ राम आशीष यादव ने कहा कि विशेष रूप से संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा। साथ ही, धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना पुलिस विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
प्रशासन और पुलिस की यह संयुक्त मुहिम यह सुनिश्चित करेगी कि कांवड़ यात्रा न केवल भक्ति का संगम बने, बल्कि अनुशासन, सुरक्षा और समर्पण का आदर्श उदाहरण भी प्रस्तुत करे।







रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन. खतौली
