मामला मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव संबलहेडा रोड का जहां दो बुजुर्ग दंपति अपनी बाइक से बहुत ही धीमी गति से अपनी ही साइड में अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे और दूसरी तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बाइक पर 2 पुलिस कर्मी सवार थे जो मोबाइल फोन से बात करते हुए सीधा बाइक में टक्कर मारकर दोनों बुर्जुग को मरता छोड़ भाग गए जिनकी बाइक का नंबर UP 37B 1730 वहां के लोकल लोगों ने बताया और प्राइवेट गाड़ी बुलाकर दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया पीड़ित परिवार ने जैसे ही जानकारी दी तुरंत अपनी टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचा दोनों के काफी गंभीर चोटें आई हुई है दोनों की हड्डियां तक फैक्चर है साथ ही मैने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि भले इस घटना को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मी है तो कानून उन पर भी लागू होता है और तत्काल सारी घटना की जानकारी एसएसपी को दी जिसके बाद उन्होंने जांच के आदेश दिए।।

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. मुजफ्फरनगर मीरापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *