खतौली आगामी 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लक्ष्य बनाकर समाजवादी पार्टी की तैयारियां तेज होती जा रही हैं।
इसी क्रम में समाजवादी पार्टी विधानसभा खतौली क्षेत्र 15 की मासिक बैठक बृहस्पतिवार को जिला सचिव पंकज सैनी के प्रतिष्ठान पर आहूत की गई जिसमे जोन और सैक्टर प्रभारियो से बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना, पीडीए के लोगो से संवाद करना, वोटर लिस्ट में मृतकों और स्थानान्तरण किए लोगो को चेक कर वोटर लिस्ट में नाम विलोपित करने का आव्हान किया गया ।
बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा ने की और संचालन अभिषेक गोयल एडवोकेट ने किया ।
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण भी किया ।
विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा ने कहा कि केवल नारों और वादों से चुनाव नहीं जीते जा सकते, इसके लिए जमीनी स्तर पर काम करना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्र में पार्टी की नीतियों और उपलब्धियों को लेकर लोगों से संवाद स्थापित करें।
वरिष्ठ सपा नेता हाजी वसीम सिद्दीकी ने कहा कि अब 2027 के विधानसभा चुनाव में बहुत अधिक समय नहीं बचा है, इसलिए समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कस लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 2027 में समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत दिलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक बार फिर उत्तर प्रदेश की सत्ता में लाया जाय।
यूथ ब्रिगेड जिला उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने युवाओं से आह्वान किया की जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं और जरूरतों को समझे और उन्हें समाजवादी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दें। इससे पार्टी को मजबूत बनाने और जनता के साथ जुड़ने में मदद मिलेगी।
बैठक में वरिष्ठ सपा नेता बालमुकुंद ग्रेड, जिला सचिव गजेंद्र प्रधान, जोन प्रभारी शेखर गुर्जर, रोहित चौधरी, सेक्टर प्रभारी अमित गुर्जर, सतेंद्र सैनी, आस मोहम्मद, लोकेंद्र कुमार, देवेंद्र मालिया, आफाक पठान, दानिश काजी, शाजेब इकबाल आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. खतौली
