पचपेड़वा (बलरामपुर) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मदरसा गरीब नवाज बरगदवा सैफ के उप प्रबंधक सलमान सिद्दीकी की उपस्थिति में प्रधानाचार्य, अध्यापक-गण व छात्र -छात्राओं के मौजूदगी में वृक्षारोपण किया गया वही पर्यावरण के महत्व से संबंधित छात्र-छात्राओं को उप प्रबंधक सलमान सिद्दीक़ी द्वारा अवगत कराया गया।सलमान सिद्दीक़ी ने बताया हमारी पृथ्वी व हमारा समाज पेड़ पौधों से हरा भरा बना रहे और तापमान अनुकूल रहे साथ ही साथ पेड़ पौधे लगाने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।


बलरामपुर से मसरूर अली की रिपोर्ट
