चांद बाग से वजीराबाद रोड़ तक अस्थाई अतिक्रमण को हटाया
दिल्ली नगर निगम ने पुलिस के साथ मिलकर गुरुवार को करावल नगर मेन रोड पर तोड़फोड़ हुई दुकानों के आगे चबूतरे तोड़े गये और बाहर रखे सामान भी तोड़े गए काफी सामान जब्त भी किया गया है करावल नगर रोड़ पर दुकानदारों ने चबूतरे बनाकर रखें थें एमसीडी ने बुलडोजर से चबूतरे और रेलिंग भी हटाई गई कार्रवाई से दुकानदारों मे भारी रोष रहा
चांद बाग से वजीराबाद रोड़ तक अस्थाई अतिक्रमण को हटाया
इसी ज़ोन के दस्ते ने शास्त्री पार्क से खजूरी चौंक से चांद बाग और वजीराबाद रोड़ तक अस्थाई अतिक्रमण को हटाया इस के आलावा अलग-अलग इलाकों से अतिक्रमण हटाया गया है

दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
