
ज्ञात हो की दिनांक 17 मार्च 2025 से पंचायत सचिवो द्वारा अपनी शासकीयकरण मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल आज खत्म हुआ, पिछले 1 माह से राज्य के समस्त ग्राम पंचायतो में काम ठप्प पड़ा था, हड़ताल की वजह से नागरिको को इधर उधर भटकना पड़ रहा था इसी कड़ी में जनपद पंचायत छुरिया क्षेत्र के सचिवों से बातचीत से पता चला की उनकी एकसूत्रीय मांग यही ही है उनके पद को शासकीयकरण की जाए , सचिवों ने बताया की चुनाव पश्चात् प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय जी ने समस्त सचिवों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही ग्राम पंचायत सचिव पद को शासकीयकरण किया जायेगा। सचिवों के हड़ताल का खामियाजा ग्राम पंचायत सरपंच सहित नागरिको को भुगतना पड़ रहा था, पंचायत के विभिन्न बिलो का भुगतान भी लंबित पड़ा हुआ है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है जल्द ही मांग को पूरा करने का प्रयास करेंगे,अब रुके हुए कार्यों में प्रगति देखने को मिलेगी।
रिपोर्ट – दुर्गेश कुमार दुबे।
