ठूंस ठूंस कर भरे गए गौवंशों को लेकर जा रही गाड़ी को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गंग नहर पटरी मार्ग पर पकड़ लिया है। गाड़ी में लादे गए 11 गौवंशो में 9 मृत मिले हैं। पुलिस ने इस सिलसिले में गाड़ी के खलासी को हिरासत में ले लिया है। ड्राइवर और गोवंश ले जा रहे लोग पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं । शुक्रवार को खतौली कोतवाली पुलिस ने चौधरी चरण सिंह गंग नहर कांवड़ यात्रा पटरी मार्ग से होते हुए गोवंश लादकर जा रही कैंटर गाड़ी को एक सूचना के आधार पर पकड़ लिय गाड़ी के पकड़े जाते ही मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गई। घेराबंदी करके रूकवाई गई गाड़ी की तलाशी लिए जाने पर उसके अंदर 11 गोवंश भरे मिले, लेकिन भीतर की स्थिति इतनी दर्दनाक थी कि गाड़ी में लदे 11 में से 9 गोवंश पहले ही दम छोड़ चुके थे, जबकि दो गोवंश ही गाड़ी के भीतर जिंदा बचे हुए थे। गोवंश की इस हालत को देखकर मौके पर मौजूद लोग बुरी तरह से अचंभित रह गए। पुलिस ने तुरंत गाड़ी को कब्जे में लेते हुए उसके खलासी को हिरासत में ले लिया

रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. खतौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *