समाज की नन्हीं सिलाई वूमेन शिवानी देवड़ा पुत्री स्वर्गीय देवीलाल देवड़ा आकोला ने 20 साल की कम उम्र में अपने सिलाई के प्रति निष्ठा बनाए रखते हुए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए 10 परिवारों को सिलाई के माध्यम से रोजगार का निर्वहन कर रही हे उसके प्रति रोजगार मुहैया करवा रही वो भी सिलाई के माध्यम से अपने हुनर का निखर कर रही है पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज को गौरवान्वित किया है इस लिए शिवानी देवड़ा को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रतिभा को सम्मानित किया।
उदयपुर जिले के भीण्डर में श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज के आराध्यदेव संत शिरोमणि पीपा जी महाराज की 702 वीं जन्म जयंती महोत्सव बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। 12 अप्रैल को दिनभर द्वारिकाधीश मन्दिर श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज भींडर में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए । दोपहर में सत्यनारायण भगवान की कथा का श्रवण किया व दिन में 4 बजे भीण्डर में दर्जी समाज चौखला की ओर से धूमधाम से व गाजे-बाजे के साथ संत शिरोमणि श्री पीपा जी महाराज एवं भगवान हनुमान जी की छवि के साथ भगवान द्वारिकाधीश जी का बेवान के साथ भगवान साथ ही शोभायात्रा में शामिल पुरुष महिलाओं एवं युवक केसरिया पताकाएं लहरा हुए भव्य शोभायात्रा में शामिल युवतियों एवं महिलाओं ने गरबा नृत्य भी किया वही शोभायात्रा के आगे 2 घोड़ों पर सवार बच्चे आकर्षण का केन्द्र रहे। भव्य शोभायात्रा में संत पीपाजी महाराज की जयकारे लगाते जहां महिलाओं का गरबा रास खेला गया समाज जनों ने नाचते झूमते भव्य शोभायात्रा निकाली गई साथ ही बीच रास्ते में समाज के द्वारा जलपान की व्यवस्था लाभार्थी द्वारा शोभायात्रा जो भीण्डर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए स्थित संत पीपाजी व द्वारकाधीश मन्दिर पहुंची । जहा पर भगवान द्वारिकाधीश जी की पीपा जी महाराज भगवान हनुमान जी की छवि के सामने पूजा अर्चना किस इसके पश्चात समाज के द्वारा ही द्वारिकाधीश मंदिर परिसर में ही समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमे कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा श्री पीपा जी महाराज की छवि पर दिप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ । भोजन प्रसादी,टेन्ट डेकोरेशन,प्रतिभासम्मान एवं भव्य शोभायात्रा में बेन्ड बाजा समस्त के लाभार्थी
रहे मुख्यअतिथि गोविन्दलाल गोयल ,प्रेम प्रकाश गोयल, घनश्याम गोयल,आलोक गोयल जयपुर एवं रविंद्र चौहान,चंद्रप्रकाश चौहान हाथीपोल उदयपुर रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज चौखला भींडर अध्यक्ष बाबुलाल दईया ने की विशिष्ठ अतिथि सम्पूर्ण मेवाड़ पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज ध्वजा समारोह समिति पूर्ण अध्यक्ष बंशीलाल कच्छावा आकोला ,चौखला भींडर पूर्व अध्यक्ष गणेश लाल भण्डारी, सचिव नाथूलाल कनेरिया बड़ीसादड़ी,मांगीलाल देवड़ा मोरवन,मोतीलाल गहलोत डुंगला भींडर समाज अध्यक्ष गोपाल आड़ा,रोड़ीलाल सोलंकी सावलिया जी, शंभुलाल भाटी,चौखला युवा अध्यक्ष शंकरलाल भण्डारी आदि मंचासिन रहे सभी मुख्य अतिथि का मेवाड़ी पगड़ी उपर्णा द्वारा स्वागत सत्कार किया साथ हो अतिथियों का उपर्णा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।साथ ही प्रतिभाओं का सम्मान समारोह में भींडर चौखले के ही प्रथम डॉक्टर बने प्रवीण भण्डारी और डॉक्टर रुचिका चौहान का समाज की नन्हीं सिलाई वूमेन शिवानी देवड़ा पुत्री स्वर्गीय देवीलाल देवड़ा आकोला ने 20 साल की इतनी कम उम्र में अपने सिलाई के प्रति निष्ठा बनाए रखते हुए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए 10 परिवारों को सिलाई के माध्यम से रोजगार का निर्वहन कर रही हे उसके प्रति रोजगार मुहैया करवा रही वो भी सिलाई के माध्यम से अपने हुनर का निखर कर रही है इस लिए पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज को गौरवान्वित किया है इस लिए शिवानी देवड़ा को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रतिभा सम्मान समारोह में कुल 35 चौखला क्षेत्रीय प्रतिभाओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्त्रि पत्र मोमेंटो द्वारा प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया । प्रतिभा सम्मान समारोह में 5 वी कक्षा ,8 वी कक्षा,10 वीं,12 वीं,स्नातक स्नातकोत्तर और अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज की सभी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।चौखला अध्यक्ष बाबूलाल दईया ने सभी अतिथियों एवं लाभार्थियो का प्रबुद्ध जनों समाजजनों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया युवा चौखला अध्यक्ष शंकरलाल भण्डारी ने सभी युवा शक्ति महिला मण्डल युवतियों ने जो भव्य शोभायात्रा में युवा शक्ति ने जो उत्साह उमगता दिखाई सभी का धन्यवाद आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन नाथूलाल कनेरिया एवं मनीष भण्डारी ने किया ।
चुनाव प्रक्रिया – कार्यकारिणी ने अपना इस्तीफा दिया गया एवं नई नियुक्त कार्यकारिणी हेतु चुनाव कराये बंशीलाल कच्छावा आकोला को चुनाव अधिकारी बनाया गया। सर्वसम्मति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष पद पर पुनः बाबुलाल दईया भीण्डर, उपाध्यक्ष मोतीलाल गहलोत डूंगला ,सचिव शंकरलाल भण्डारी भीण्डर,सह सचिव – मनीष भण्डारी भीण्डर,कोषाध्यक्ष- नटवर चौहान भीण्डर,सह कोषाध्यक्ष- जयप्रकाश कच्छावा आकोला,संगठन मंत्री अमृतलाल दईया भीण्डर को नियुक्त किया गया जिसमें संरक्षक बंशीलाल कच्छावा आकोला,जगदीश पंवार मुझवा,रामचंद पंवार बासड़ा उदयपुर,प्रकाश कनेरिया बड़ीसादड़ी, नाथूलाल कनेरिया बड़ीसादड़ी,गणेशलाल भण्डारी भीण्डर,रोडीलाल सोलंकी सावलिया जी नवीन कार्यकारिणी में सदस्य जुगलकिशोर कनेरिया कानोड़,शम्भुलाल भाटी इण्टाली,गणेश लाल देवडा मोरवन,राजेश कनेरिया लसड़ावन,राजमल सोलंकी चिकारड़ा साथ ही महिला मण्डल में न्याला बाई,लीला कच्छावा, सीमा दईया, नीता भण्डारी,नगीना दईया आदि महिला मण्डल को नियुक्ति दी गई ।









रिपोर्ट केलास तेली भींडर उदयपुर राजस्थान