तहसील बार एसोसिएशन खतौली में सत्र 2025-26 के वार्षिक चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए इस बार मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। दोनों ग्रुप से मजबूत प्रत्याशी इन पद के लिए मैदान में हैं, जिससे चुनावी माहौल गरम हो गया है। वहीं, अन्य पदों पर भी जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।

संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए नवीन कुमार गौतम, सुलेमान खान, महासचिव पद के लिए प्रदीप कुमार, राजवीर सिंह ने नामांकन दाखिल किया है। इन प्रत्याशियों के मैदान में आने से मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है।

एल्डर कमेटी के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता भूदेव आर्य ने बताया चुनाव की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं शुक्रवार 11 अप्रैल को सुबह 9 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक मतदान होगा दोपहर 2 बजे से मतपत्रों की गिनती शुरू की जाएगी गिनती पूर्ण होने पर परिणाम घोषित कर दिया जाए बुधवार को वैध नामांकन पत्रों का प्रकाशन भी एल्डर कमेटी की ओर से किया गया ।
चुनाव में एक दिन शेष रह गया है सभी उम्मीदवार अपने-अपने पक्ष में समर्थन जुटाने में जुट गए हैं वकीलों के बीच बैठकों का दौर तेज हो गया है।
दोनों गुटों ने अपने अपने पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए प्रचार प्रसार ओर वकीलों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।
चुनाव में नामांकन करने वाले सभी प्रत्याशी मतदाता अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर उनसे 11 अप्रैल को एकजुटता के साथ पूरे ग्रुप को वोट देने की अपील करते नजर आए ।
बार संघ चुनाव में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रामचंद्र सैनी व संत सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर शाकिर अहमद, सावन कुमार, उपाध्यक्ष पद 10 वर्ष दो पदों पर आनंद कुमार, मनोज कुमार त्यागी, राजग्रही यादव, कृष्ण कन्हैया, उपाध्यक्ष पद 8 वर्ष दो पदों पर ललित कुमार, तेजप्रताप, हरिनिवास, मुकेश शर्मा, सहसचिव के तीन पदों पर रोशनी, पदम सिंह, विकास कुमार, अनुज कुमार, अशोक सैनी, मौ. इकबाल, वरिष्ठ सदस्य छह पदों पर सत्यप्रकाश सैनी, कदम सिंह चंदेल, शकुंतला, रामरोशन दास, रतन सिंह, गंगा शरण गौतम, कनिष्ठ सदस्य के छः पदों पर प्रोनू कुमार, रेखा देवी, विपिन कुमार, हरेंद्र सिंह, जावेद, सुबोध कुमार, सीताराम, पुनीत जैन चुनावी मैदान में हैं।

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. खतौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *