मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि किसानों द्वारा गेंहू बेचने के लिए सम्बंधित अनाज मंडियों में ले जाया जाता हैं, लेकिन उनके गेंहू की तुलाई में अनियमितता बरती जाती हैं। इस सूचना के सम्बंध में कार्यवाही करने के लिए मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद की टीम द्वारा श्री महेंद्र विधिक माप विज्ञान विभाग फरीदाबाद व श्री वीरेंद्र सिंह खाद्य निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग फरीदाबाद की संयुक्त टीम के साथ मोहना अनाज मंडी में किसानों द्वारा लाये जा रहे गेहूं की नापतोल से संबंधित औचक निरीक्षण किया गया।
संयुक्त टीम द्वारा सर्वप्रथम मोहना अनाज मंडी की 5 दुकानों पर रखे हुए तराजू की भार माप प्रक्रिया चेक की गई।
तदोपरांत मोहना अनाज मंडी के आसपास स्थित प्राइवेट 4 धर्म कांटाओं तथा खाद एवं आपूर्ति विभाग के तिगांव गोदाम स्थित धर्म कांटा पर नापतोल प्रक्रिया को चेक किया गया।
मापतोल विभाग के अधिकारियो द्वारा बतलाया गया कि धर्मकांटाओं का माप एक स्टैंडर्ड माप से होना चाहिये। स्टैंडर्ड माप उपकरण मौजूद न होने की स्थिति में सभी धर्मकांटों पर सरकारी वाहन संख्या HR-03GA-3362 का माप किया गया। जो एक समान पाया गया।
इस प्रकार अनाज मंडी मोहना के आसपास व DFSC गोदाम तिगांव स्थित धर्म कांटो की मापतोल में कोई अनियमितता सामने नहीं आई है।
कुछ किसानों ने पूछताछ पर बतलाया कि उन्हें अनाज मंडी मोहना में गेहूँ की मापतोल में कोई समस्या सामने नही आ रही है।
जिला पलवल
इसी प्रकार जिला पलवल में मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद द्वारा श्री बलवान मंडी सुपरवाइजर मार्केट कमेटी पलवल, श्री रूपचंद उपनिरीक्षक खाद्य आपूर्ति विभाग पलवल व श्री सुखबीर सिंह लेबोरेटरी इंचार्ज मापतोल विभाग पलवल के साथ अनाज मंडी पलवल में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 6 आढ़तियों के कांटे को चैक किया गया। निरीक्षण पर सभी आढ़तियों के द्वारा ठीक तुलाई करनी पाई गई।
मापतोल विभाग के अधिकारियो द्वारा बतलाया गया कि धर्मकांटाओं का माप एक स्टैंडर्ड माप से होना चाहिये। स्टैंडर्ड माप उपकरण मौजूद न होने की स्थिति में सभी धर्मकांटों पर एक किसान द्वारा अनाज मंडी में गेहूं बेचने के लिए लाए गए ट्रैक्टर ट्रॉली की धर्मकांटे की पर्ची को चैक करके आसपास के धर्मकांटे पर उपरोक्त ट्रैक्टर ट्राली का गेहूं से लोड व चालक सहित वजन कराया गया जो निरीक्षण पर FCI के धर्मकांटे सहित अन्य 3 धर्मकांटे पर अलग अलग वजन पाया गया। जिस सम्बंध में मापतोल विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। निरीक्षण के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि एफसीआई पलवल के सरकारी धर्म कांटा पर वर्ष 2024 के दौरान भी अनियमितता पाई गई थी। जिस सम्बंध में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए चालान किया गया था।

फ़रीदाबाद।
मोहित सक्सेना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *