खतौली जिन शासन प्रभावना संघ खतौली की एक सभा बुलाई गयी जिसमे संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित हुए | सभा का संचालन संघ के मंत्री ऋषभ जैन द्वारा किया गया | सभा की शुरुआत नवकार मंत्र से की गयी तत्पश्चात मंत्री श्री ऋषभ जैन द्वारा सभी को बताया गया कि पंचदिवसीय उत्सव समिति द्वारा जिन शासन प्रभावना संघ को शोभायात्रा की व्यवस्था सौपी गयी है | सभा में शोभायत्रा को व्यवस्थित रूप से निकालने पर विचार हुआ | सभा में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए अपने-अपने विचार दिए जिस पर सभी व्यक्तियों के द्वारा अपनी सहमति प्रकट की गयी | सभा में अध्यक्ष ध्रुव जैन (सी.ए.), मंत्री ऋषभ जैन, कोषाध्यक्ष आयुष जैन, उपाध्यक्ष अक्षत जैन (एल.आई.सी.), उपमंत्री अर्पित जैन (टिकरी वाले), सलाहकार दीपांकर जैन व पीयूष जैन (तिगाई वाले), मीडिया प्रभारी अंकित जैन (बस वाले) एवं शैंकी जैन (अम्बर वाले), अनुज जैन, विशेष जैन, संयम जैन, अनमोल जैन, ऋषभ जैन, राहुल जैन, अतिशय जैन, दीपक जैन, वंश जैन, अक्षत जैन (टिकरी वाले) उपस्थित रहे | संघ के सभी कार्यकर्ताओ ने शोभायत्रा को निर्विघ्न एवं अद्वितीय बनाने के लिए उत्साह तथा जोश के साथ महावीर भगवान के जयघोष के साथ सभा का समापन किया |

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. खतौली
