खतौली थानाप्रभारी बृजेश कुमार शर्मा व उनकी टीम ने मानवता एवं सच्ची सेवा भावना से ना सिर्फ महकमे का सम्मान बढ़ाया है,बल्कि समाज को यह भरोसा भी दिलाया है कि पुलिस आपकी सेवा में हमेशा तत्पर है!वाकई में अपराध के खात्मे को लेकर सदैव हिम्मत हौसलों के साथ काम करने खतौली थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा एवं उनके अधीनस्थ हैड.कॉस्टेबल मुनीष कुमार व कॉस्टेबल निरोत्तम एवं कोस्टेबल सोबोर जनमानस में अपनी बेहतरीन कारनामों के लिए भी जाने जा रहें हैं आज किसी इंसान के चहेरे पर उन्होंने मुस्कान लाकर पुलिस विभाग का इकबाल बुलंद किया हैं।वैसे पुलिसकर्मियों के बारे ज्यादातर लोग नकारात्मक सोच रखते हैं लेकिन उनके अंदर भी एक बेहतरीन इंसान छिपा होता है और आज के दौर में कई पुलिस वाले किसी फरिश्ते से बढ़कर अपने फर्ज को अंजाम दे रहे हैं।खाकी वर्दी वालों के आपने कई रूप देखे होंगे,कभी अच्छे कभी बुरे लेकिन हम आज आपको ऐसे पुलिस वाले से मिलाने जा रहे हैं जो अनजान लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते है जी हां हम बात कर रहें है खतौली थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा वे उनकी टीम की उन्होंने एक व्यापारी के खोये/गुम हुए 02 थैले जिनमें ज्वैलरी का सामान(अनुमानित कीमत 03 लाख रूपये) को खोजकर 48 घण्टे के अन्दर उनके स्वामी को सुपुर्द कर मानवता की एक जीती जागती मिसाल की है तो वही खोये हुई ज्वैलरी को पाकर ज्वैलरी स्वामी के चेहरे पर मुस्कान आई और पुलिस का किया आभार व्यक्त करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की है।अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में खोये/गुम हुए सामान की बरामदगी कर उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव एवं प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली बृजेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 26.03.2025 को थाना खतौली पुलिस द्वारा व्यापारी के खोये/गुम हुए 2 थैले जिनमें ज्वैलरी का सामान(अनुमानित कीमत 3 लाख रूपये) को खोजकर उनके स्वामी को सुपुर्द किया हैं।खोई हुई ज्वैलरी को पाकर ज्वैलरी स्वामी व अन्य व्यापारियों द्वारा खुशी व्यक्त की गयी तथा थाना खतौली पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस की भूरि- भूरि प्रशंसा की जा रही है।घटना का संक्षिप्त विवरण यह कि दिनांक 24.03.2025 को वादी संजय कुमार जैन पुत्र मूल चन्द जैन निवासी मौहल्ला बिद्दीबाडा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना खतौली पुलिस को मौखिक सूचना दी कि प्रार्थी ई-रिक्शा में बैठकर अपने घर बिद्दाबाडा, खतौली पहुंचा तो ई-रिक्शा में मेरे 02 थैले जिनमें करीब 03 लाख की ज्वैलरी थी, छूट गयी है। उक्त सूचना का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी खतौली बृजेश कुमार शर्मा द्वारा खोये हुए सामान की तलीशी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया तथा गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो की मदद से बरामद कर ज्वैलरी स्वामी को सुपुर्द कर दिया हैं।


रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. खतौली