
बलौदा जांजगीर-चांपा दिनांक,12/03/2025 शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाजार पारा बलौदा में नव निर्वाचित पार्षद रेनू लीलाधर थवाईत कि ओर से अपने पुत्री नित्या थवाईत के जन्मदिन के अवसर पर न्यौता भोजन का आयोजन किया गया।यह शासन कि भी महत्वपूर्ण योजना है कि किसी भी व्यक्ति या जनप्रतिनिधि , संगठन , समूह, या अधिकारी द्वारा अपनी खुशी के मौके पर जन्मदिन या अन्य अवसर अवसर पर स्कूलों में बच्चों के साथ न्यौता भोज देकर इस पल को यादगार बनाने का योजना है। इसी क्रम में आज बलौदा के प्रतिष्ठित नागरिक व नवनिर्वाचित पार्षद रेनू लिलाधर थवाईत व परिवार द्वारा न्यौता भोजन का आयोजन स्कूल के बच्चों के लिए किया गया जिसमें सभी बच्चों को केक, मिठाई, बड़ा ,पुरी ,दाल -भात, फल व शानदार गिफ्ट भेंट किया गया। उनके द्वारा बहुत ही आत्मीयता से बच्चों को खाना परोसा गया। इस तरह स्कूली बच्चों के बीच अपने बच्चे का जन्मदिन मना कर बच्चों के साथ अपनी खुशी बांटी यह पल स्कूल के बच्चों के लिए तथा उनके स्वयं के के लिए यादगार पल है। इस तरह के कार्यक्रमों में स्कूल के बच्चों को काफी खुशी मिलती है तथा संगठन और समाज से जुड़ाव महसूस करते हैं। इस अवसर पर पार्षद महोदया ने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि “बच्चे अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए तथा अपने उद्देश्य को प्राथमिकता देते हुए सिर्फ पढ़ाई में ही ध्यान लगाने की बात कही तथा अपनी मंजिल की प्राप्ति तक कहीं भी इधर-उधर ना भड़कने की बात कही और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कि ।इस अवसर पर कक्षा आठवीं के बच्चों को विदाई भी दिया गया तथा इस अवसर पर श्री पी आर साहू प्रिंसिपल गर्ल्स हाई स्कूल बलौदा के द्वारा बच्चों को बहुत ही अच्छा मार्गदर्शन दिया गया आगे जीवन में सफल होने के मूल मंत्र बताया गया तथा परीक्षा में सफलता कैसे अर्जीत की जाती है तथा परीक्षा को भय रहित कैसे दिया जाता है इसके बारे में उन्होंने महत्वपूर्ण सुझाव बच्चों को दिया तथा उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी कड़ी में संस्था के शाला प्रमुख श्री राम कुमार साहू द्वारा थवाईत परिवार को बहुत-बहुत आभार एवं शुभकामनाएं प्रदान की तथा बलौदा के समस्त नागरिकों का अपील किया कि इस तरह के अवसर पर स्कूलों में न्यौता भोजन का आयोजन में सहयोग अवश्य करें। इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से रवी गौतम सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी, ललित जाटवर सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी, सुर्यपाल सिंह एकाउंटेंट, राधेश्याम शर्मा अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, गौर जी, मरावी सर, शाला स्टाफ कमलेश कुमार देवांगन, राजीव असाटी, दिलीप लहरे, राजेन्द्र राठौर, सीमा लहरे प्रधान प्रधान पाठक, शिवा बाजपेई,रुप नारायण देवांगन, हरनारायण पटेल, अनुभव मुखर्जी,संतोष शुर्यवंशी, गोलू यादव, शंकर कवंर, लिलाधर थवाईत, सोनू ठाकुर,लक्ष्मी कांत थवाईत,अफजल भाई आदि उपस्थित थे
रिपोर्ट : अनिमेष सिंह
