भिलाई मे मेडिकल कॉलेज मे एडमिशन दिलाने के नाम पर 6 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है पुलिस ने आरोपी को बार बार समजाने की कोशिश की,
आरोपी ने अपना अपराध कबूल किया है,
फ़िल्हाल पुलिस आगे की करवाही में जुड़ी हुई है.
जानिए पूरा मामला: दरअसल ये मामला गड़चिड़ोली के ठाणे क्षेत्र का है, याहा बीते अप्रेल माह में आरमोरी गाव में रहने वाले रवि मारोतराव अंडेल ने थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई., शिकायत के मुताबिक रवि मारोतराव अंडेल अपने बेटे का एडमिशन BAMS मे कराना चाहते थे इसके लिए उन्होंने,
एजुकेशन हब्ब F1 Avadh complex Smriti Nagar Junwani भिलाइ,(CG)
लोकेश कुमार जट्ठावार और उनके एक अन्य साथी आशीष राठौड दोनो ने रवि अंडेल के बेटे का एडमिशन कॉलेज मे कराने के नाम पर धोकाधडी कर 6 लाख रुपये रवि मारोतराव अंडेल से अनेक प्रकार से लिये साथ ही कॉलेज कॉलेज प्रबंधन के नाम से 2 लाख कैश लिए थे हालांकि रवि मारोती अंडेल के बेटे का दाखला कॉलेज मे नहीं हुआ.
आरोपी छत्तीसगड से है
उसके बाद कॉलेज ने पैसे वापस कर दिया, लेकिन लोकेश कुमार जट्ठावार और उनके साथी ने पैसे लिए थे, वो वापस नहीं किए प्रार्थी की रोपोर्ट पर थाना गडचीरोली आरमोंरी में आरोपीयो के ख़िलाफ़ धारा 420,34 भादसं.
के तहत मामला दर्ज कर लिया.
शीकायत मिलने के बाद गडचीरोली पुलिस आरोपी के
तलाश में जूड गई है,
इसी बीच जानकारी मिली आरोपी भिलाई में है जानकारी के बाद पुलिस की एक टीम भिलाई रवाना होंगी.
कॉल करने पर लोकेश कुमार जट्ठावार धमकी दे रहा है, कॉल नहीं उठा रहा है,
आरोपी ने अपना अपराध क़बूल कर लिया हैं,
आरोपी ने बताया की पैसे उसने और उसके साथी ने आपस में बाट् लिया है, पुलिस मामले मैं आगे की कार्यवाही कर रही है,!

भीलाइ छत्तीसगढ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *