मुजफ्फरनगर 01 मार्च 2025 स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज जट मुझेड़ा में माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉक्टर अजय कुमार के निर्देशन में आज विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रीतिश सचदेवा ने छात्राओं को विधिक जानकारी देते हुए उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में जागरूक किया आगामी 8 मार्च को लगने वाली लोक अदालत के बारे में विस्तार से बताया किस प्रकार छात्राओं के अभिभावक का यदि कोई भी विवाद न्यायालय में प्रचलित है उसका निस्तारण सरल एवं आसान तरीके से लोक अदालत के माध्यम से कराये लोक अदालत के दौरान बैंक विवाद यातायात विवाद विद्युत विवाद जमीनी विवाद घरेलू हिंसा विवाद आदि का निस्तारण आपसी समझौते के तहत किया जाता है साइबर क्राइम के बारे में मान्य मुख्य अतिथि ने छात्राओं को अनावश्यक लिंक अनावश्यक एप्लीकेशन आदि को डाउनलोड ना करें किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी व्यक्तिगत बातों को साझा ना करें किसी को अपना बैंक पासवर्ड ओटीपी ने बताएं छात्राओं को बताया यदि वह अपनी डीपी को फेसबुक पर अगर लगाती है उस प्रोफाइल लॉक रखें किसी भी अपराध को केवल जागरूकता के द्वारा ही खत्म किया जा सकता है विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा आए हुए अतिथियों का अंग वस्त्र पहनकर सम्मान किया एवं इस प्रकार के कार्यक्रम छात्राओं को जागरूक करने के लिए विद्यालय में आने का आग्रह किया कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय शिक्षिकाएं एवं पैरालेगल वालंटियर धनीराम जी वह गौरव मालिक उपस्थित रहे।




रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. मुजफ्फरनगर
