गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मुजफ्फरनगर मे पार्टी कार्यकर्ता पिछले एक महीने से पीडीए जनपंचायत की बैठकें कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।इसी श्रंखला मे शुक्रवार को मुजफ्फरनगर महावीर चौक स्थित सपा कार्यलय पर PDA कि बैठक का आयोजन हुए जिसमे भारी संख्या मे महिलाओ नें हिस्सा लिया।इस मोके पर समाजवादी महिला सभा जिला अध्यक्ष सुषमा सैनी द्वारा सपा कार्यालय पर आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट व संचालन समाजवादी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में जनपद भर से समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आगरा से पूर्व जिला अध्यक्ष तथा कार्यक्रम प्रभारी प्रभा यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा सरकार में महंगाई व बेरोजगारी का सबसे बड़ा दंश महिलाओं को झेलना पड़ा है। घर को चलाने की प्रमुख जिम्मेदारी निभाने वाली महिलाओं को उनके बेटे भाई तथा पति की बेरोजगारी ने भी घर चलाना मुश्किल कर दिया है महिलाओं के लिए समाजवादी पार्टी सरकार की अनेक योजनाओं को बंद करके भाजपा ने महिलाओं को सुविधाओ से वंचित किया है। समाजवादी पार्टी का पीडीए आंदोलन भाजपा को सत्ता से बेदखल कर देगा।
समाजवादी महिला सभा जिलाध्यक्ष सुषमा सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि पीडीए से भेदभाव अत्याचार तथा अधिकारों का हनन आरक्षण संविधान से छेड़छाड़ भाजपा सरकार की विचारधारा बन गई है। महिलाओं के ऊपर भाजपा सरकार में अत्याचार लगातार बढ़ा है जिस तरह समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में पीडीए की ताकत से यूपी में सबसे बड़ी पार्टी तथा देश में तीसरी बड़ी ताकत बनने का काम किया पीडीए की ताकत विधानसभा चुनाव में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
कार्यक्रम को समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी समाजवादी पार्टी जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत सपा नेता साजिद हसन समाजवादी महिला सभा महानगर अध्यक्ष हेमानी सिंह,प्रीति शर्मा,संतोष सैनी, फातिमा बेगम, ममता कश्यप,दीया कोरी, सुशीला देवी, सन्तलेश सैनी, सुषमा रानी,निशा कातियान,रितु,सुमन कोरी,ममता सैनी, सानिया, सपना सैनी, पूनम सैनी सहित अन्य समाजवादी पार्टी पदाधिकारियो ने संबोधित किया।

लोकेशन….मुज़फ्फरनगर
रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *