

गोंदिया24 फ़रवरी, 2025गोंदिया (देवरी): नगर पंचायत देवरी में सभी सभापति पद के लिए आज (24 तारीख) देवरी नगर पंचायत के सभाकक्ष में चुनाव सम्पन्न हुए। आफताब शेख को नगर पंचायत का बांधकाम सभापति एवं जल आपूर्ति सभापति घोषित किया गया। इसके साथ ही संजू शेषलाल उइके को स्थायी समिति अध्यक्ष (पदसिध्द) महापौर एवं (पदसिध्द) अध्यक्ष, प्रज्ञा प्रमोद सांगीदवार को स्वच्छता, चिकित्सा एवं लोक स्वास्थ्य समिति का सभापति, संजय रतिराम दरवड़े को वित्तीय योजना एवं विकास, खेल समिति का सभापति, सीता प्रकाश रंगारी को महिला एवं बाल कल्याण तथा सांस्कृतिक मामलों की समिति का सभापति नियुक्त किया गया है।चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से और बिना किसी मतदान के सम्पन्न हो गया। चुनाव प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू हुई। समिति अध्यक्ष पद के लिए सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक आवेदन जमा किए जाने थे। सभी अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए। चुनाव प्रक्रिया में पीठासीन अधिकारी के रूप में तहसीलदार महेंद्र गणवीर, मुख्य अधिकारी करिश्मा वैद्य, कर अधिकारी व कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर देवरी तालुका भाजपा के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।
रिपोर्टर : जुबैर शेख
