मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में महिला फरीदा को ब्लड देकर उसकी जान बचाई
समाज से जुड़े युवक शाहनवाज ने भी उक्त महिला फरीदा को ब्लड डोनेट करके मानवता को बढ़ाया
मुजफ्फरनगर।मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए, आप ब्लड डोनेट करके किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं। रक्तदान एक सुरक्षित और सरल प्रक्रिया है, जिससे आप कई लोगों की मदद कर सकते हैं। ऐसे ही मानवता भरे काम करते हुए थाना सिविल लाइन चौकी क्षेत्र के स्टेडियम चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह ने एक बार फिर जिला अस्पताल में एक महिला फरीदा को ब्लड देकर उसकी जान बचाई है तो वही समाज से जुड़े युवक शाहनवाज ने भी उक्त महिला फरीदा को ब्लड डोनेट करके मानवता को बढ़ाया है वाकई में इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता और ब्लड डोनेट करने का जो पुण्य ईश्वर देता है उसकी हम सोच भी नहीं सकते हैं इसलिए ब्लड डोनेट करते रहे और लोगों की जिंदगी बचते रहे।



रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन. मुजफ्फरनगर
