मुजफ्फरनगर की खतौली कोतवाली क्षेत्र के मुख्य कस्बे में उस वक्त राहगीरों में हड़कंप मच गया जब एक अनियंत्रित रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये हादसे के बाद जहां बस चालक बस को मोके पर ही छोड़ फरार हो गया तो वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया जहां डॉकटरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया तो वहीं उसके दादा को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। उधर पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू करते हुए बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि मामला खतौली थाना क्षेत्र के मुख्य कसबे स्थित GT रोड का है जहां खतौली के ग्राम खानपुर निवासी विनय कुमार पुत्र प्रविंद्र अपने दादा के साथ किसी काम से कस्बे में आया था जब इनकी बाईक मोहल्ला काजियान स्थित आई0सी0आई0 बैंक के पास पहुंची तो अचानक उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर अनियंत्रित रोडवेज बस से हो गई, जिससे दोनों दादा पोते गंभीर रूप से घायल हो गए उधर कसबे में दिन दहाड़े दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए दोनों को बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
जहां डॉक्टरों द्वारा पोते विनय को मृत घोषित कर दिया तो वहीं उसके दादा को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया उधर पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को देते हुए बस को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शरू कर दी। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग भी गमगीन माहौल में अस्पताल पहुंचे जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।।

रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. खतौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *