इस अध्ययन शिविर में गढ़चिरौली जिले के ईएमआरएस अहेरी, चंद्रपुर जिले के ईएमआरएस देवरी और गोंदिया जिले के ईएमआरएस बोरगांव बाजार के कक्षा 10 के कुल 141 विद्यार्थी शामिल हुए। शिविर के पहले दिन उद्घाटन समारोह में शासकीय माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक कन्या आश्रम विद्यालय, बोरगांव बाजार की प्राचार्या श्रीमती खेड़कर तथा नवोदय विद्यालय, डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ के टीजीटी, गणित उपस्थित थे। स्नेह अग्रवाल, तथा अंग्रेजी में पी.जी.टी. इस अवसर पर श्रीमती कल्पना पॉल, एकलव्य पब्लिक स्कूल के प्राचार्य गणेश कुमार तोडकर सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।पहले दिन एक घंटे तक अंग्रेजी और गणित विषय का मार्गदर्शन किया गया, जबकि दूसरे दिन नवोदय विद्यालय नवेगांवबांध द्वारा पीजीटी भूगोल विषय पढ़ाया गया। जागेश्वर चौरे ने समाजशास्त्र विषय का मार्गदर्शन किया। शिविर के तीसरे दिन छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित नवोदय विद्यालय के पीजीटी रसायन विज्ञान के विद्यार्थियों ने शिविर में भाग लिया। वसीम खान ने विज्ञान विषय का मार्गदर्शन किया, जबकि एमबी पटेल कॉलेज, देवरी के प्रोफेसर डॉ. रोशन नसरे ने विद्यार्थियों को करियर के बारे में मार्गदर्शन दिया। मंगलवार को शाम 7.30 बजे तीन दिवसीय अध्ययन शिविर के समापन पर देवरी की डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी कविता गायकवाड़ ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहन पर जानकारी दी। उनके सगे भाइयों ने भी अपने विचार प्रस्तुत कर विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद की। छात्रों के सामने। अपने भाषण में उन्होंने कहा, “आत्मविश्वास जैसी कोई दूसरी दिव्य शक्ति नहीं है।” प्राप्त किया।

रिपोर्ट, जुबेर शेख
देवरी
