तहसील खतौली में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आदरणीय जिलाधिकारी महोदय उमेश मिश्रा जी व आदरणीय मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय डॉ सुनील तेवतिया जी के आदेशों के अनुपालन में तथा आदरणीय जिला क्षय रोग अधिकारी महोदय डॉ लोकेश गुप्ता जी के मार्गदर्शन में एक ‘निक्षय शिविर’ का आयोजन किया गया जिसमे “100 Days Intensified Campaign”के अन्तर्गत क्षेत्रीय नागरिकों की क्षय रोग हेतु स्क्रीनिंग कर आवश्यक जाँच हेतु संदर्भित किया गया।



रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन खतौली
