थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह व उनकी टीम ने अपनी कार्यप्रणाली से जनता एवं अधिकारीयो का दिल जीतने का काम हमेशा किया हैं व उच्चाधिकारियों के नेत्रत्वो में आये दिन थानाप्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह व उनकी टीम के अच्छे गुड वर्को ने पुलिस का विश्वास जनता में बढाया हैं जिससे कानून व्यवस्था को भी बल मिला हैं तथा कम समय में ही लूट चोरी जैसी कई घटनाओं का खुलासा कर एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है साथ ही पकड़े गये अभियुक्त के कब्जे से थाना सिविल लाईन पुलिस ने 09 ATM कार्ड व नगदी एवं मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार साव व थाना प्रभारी सिविल लाईन आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह तोमर व उनकी टीम ने ATM कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले अभियुक्त को तिरुपति पैलेस रुडकी रोड चौकी कच्ची सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक मोटर साइकिल अपाचे, 09 ATM कार्ड, 22,500/- रुपये नगद बरामद किये गये।घटना का संक्षिप्त विवरण आवेदिका रितिका निवासी इन्द्रा कालोनी थाना सिविल लाइन,मुजफ्फरनगर द्वारा थाना सिविल लाइन पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि वह दिनांक 28.10.2024 को रुडकी रोड स्थित एटीएम से पैसे निकालने गयी थी जहां पर दो लडके पहले से मौजूद थे। उनके द्वारा चलाकी से एटीएम कार्ड बदलकर 70 हजार रुपये निकाल लिये गये। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 322/24 धारा 318(4),303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा अभियोग के सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों की मदद से मोटरसाइकिल अपाचे की पहचान की गयी। दिनांक 16.01.2025 को थाना सिविल लाइन टीम रुडकी रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी 01 संदिग्ध अपाचे मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया गया, पुलिस टीम को देख मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति भाग गया तथा मोटरसाइकिल चालक को पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से विभिन्न बैकों के 09 एटीएम कार्ड व 22,500 रुपये बरामद किये गये। थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा द्वारा उपरोक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम धर्मेन्द्र उर्फ गोधू पुत्र कर्मवीर सिंह निवासी ग्राम खेडी जालव थाना नारनौद जिला हिसार हरियाणा बताया जा रहा है। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से थाना सिविल लाइन पुलिस ने एक मोटर साईकिल अपाचे रंग काला नम्बर HR 11 P 1834 व 09 ATM कार्ड व 22,500 रुपये नगद भी बरामद किए है।

मुजफ्फरनगर
रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *