
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के कमान विधायक किरण सिंह देव (Kiran Singh Deo) के पास रहेगी. किरण सिंह देव को दोबारा BJP प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है. शुक्रवार 17 जनवरी को उनके नाम की अधिकृत घोषणा की जाएगी. गुरुवार 16 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष के लिए हुए नामांकन के बाद किरण सिंह देव को दोबारा अध्यक्ष चुना जाना तय हो गया था. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े आज 17 जनवरी को नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान करेंगे. इसी के साथ बीजेपी का संगठन चुनाव पूरा हो जाएगा.तीनों ही नामांकन किरण सिंह देव के नामछत्तीसगढ़ के 12 जिलों से प्रदेश अध्यक्ष के लिए तीन नामांकन दाखिल हुए थे. ये तीनों ही नामांकन किरण सिंह देव के नाम से दाखिल किए गए. नामांकन प्रक्रिया के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai), प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद थे.
रिपोर्ट : जुबेर शेख
