मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के दिशा निर्देश अनुसार तहसीलदार खतौली श्रद्धा गुप्ता ने फिर किया रैन बसेरे व अलाव का औचक निरीक्षण
खतौली तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान गरीबों को कंबल भी वितरित किए मुज़फ्फरनगर। आज जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर श्री उमेश मिश्रा के निर्देश पर अभी रात्रि 8:00 बजे खतौली तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता फिर सड़को पर उतर गयी है तहसील खतौली क्षेत्र के अंतर्गत गांव व शहरी क्षेत्र में अलाव व रैन बसेरे व्यवस्थाएं देखी
तहसीलदार खतौली श्रद्धा गुप्ता ने चौपला, दयालपुरम, जानसठ तिराहा, तथा मंसूरपुर व बेगराजपुर जलाए रहे अलाव व रैन बसेरे मे बनी प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं तथा जलाए जा रहे अलाव का भी औचक निरीक्षण किया। सभी जगह अलाव जलते हुए पाए गए तहसीलदार खतौली ने कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अलाव में मोटी से मोटी लकड़ी (लक्कड़) जलाएं ताकि अलाव रात भर जलते रहे फिर तहसीलदार खतौली ने खतौली क्षेत्र की एक-एक गली, मोहल्ले, रेलवे स्टेशन, रोडवेज व मंसूरपुर तथा बेगराजपुर क्षेत्र में भी आदि विभिन्न चौराहो पर भी भ्रमण किया कि कोई भी व्यक्ति (पुरुष/महिला) बाहर खुले में तो नही सो रहा है। क्षेत्र में लोगों ने ऐसे लग्नशील अधिकारी की तारीफ की जो दिन रात जनता की सेवा में लगी रहती है तहसीलदार खतौली श्रद्धा गुप्ता ने जब से खतौली तहसील की कमान सली है तब से वह अपनी कार्यशैली से जानी जाती है खतौली की जनता उन्हें देखकर काफी अत्यधिक खुश है
साथ ही तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता ने कहा आप लोगों के लिए 24 घंटे तैयार है किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा होने पर कोई भी व्यक्ति उनको कॉल कर सकता है प्रशासन 24 घंटे आपके लिए तैयार है।

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन… खतौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *