नगर विधायक और प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएन रोड रूडकी चुंगी से मदीना चौक होते हुए सरवट फाटक तक मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य स्वीकृत हो गया है।लगभग 2 करोड़ 22 लाख रूपये की लागत से होने वाले इस कार्य की स्वीकृति के साथ ही पहली किश्त के रूप में लगभग 43 लाख रूपये की धनराशि जारी भी हो गई है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बनने से भोपा रोड और गांधी कॉलोनी के क्षेत्रवासियों को सुविधा होगी और आवागमन सुगम बनेगा व जाम से भी काफी हद तक मदद मिलेगी। हालांकि यह सड़क अधिकांश मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से ही जुड़ी है। यहां मुस्लिमों की बस्ती को जोड़ने वाली इस सड़क के निर्माण की सौगात दिलाने पर क्षेत्र के लोगों ने मंत्री कपिल देव का आभार जताया है।

इसके साथ ही, मंत्री कपिल देव ने बताया कि इसकी एक साईड में जो नाला है, उसका निर्माण कराये जाने को लेकर चेयरपर्सन और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से वार्ता हुई है। इस नाले को पक्का कराया जाएगा ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। मंत्री कपिल देव ने बताया कि इस मार्ग के निर्माण को लेकर वे लंबे समय से प्रयासरत थे। उन्होंने बताया कि जब तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद उनके आवास पर आये थे, तो उन्होंने इस विषय को उनके समक्ष रखा था और उसके बाद कई बार उन्होंने दूरभाष पर और लखनऊ में उनसे भेंट कर इस कार्य में अपनी रुचि दिखाई और स्वीकृति कराई है।

यह सड़क पिछले लगभग 20 वर्षों से नहीं बन पाई थी। मंत्री कपिल देव ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने जनता और क्षेत्र के विकास की तरफ ध्यान नहीं दिया और उनकी उपेक्षा करती रहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में आज उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार जन उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। मंत्री कपिल देव ने बताया कि आज केंद्रीय स्तर पर और राज्य की योगी सरकार जनता के हितों को ध्यान में रखकर अपनी विकासोन्मुख नीतियाँ बना रही हैं और योजनाओं का सीधा लाभ जनता तक पहुंच रहा है।

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *