मुजफ्फरनगर शामली स्टैंड चौकी प्रभारी विनीत मलिक ने वाहन चालको को हेलमेट पहनने व कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने तथा वाहन की गति में नियंत्रण रखने व वाहनो के सभी कागजात को दुरुस्त रखने की अपील
मुजफ्फरनगर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान दर्जनों वाहन चालान किया गया वहीं शहर कोतवाली थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा के नेतृत्व में शामली स्टेंड चौकी प्रभारी विनीत मालिक ने भी वाहन चेकिंग अभियान चलाया व इस दौरान फोरव्हीलर वाहनों की डिक्की के साथ-साथ कागजात की भी जांच किये व बिना कागजात के चलने वाले वाहनों के चालान किये और शामली स्टैंड चौकी प्रभारी विनीत मलिक ने वाहन चालको को हेलमेट पहनने व कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने तथा वाहन की गति में नियंत्रण रखने व वाहनो के सभी कागजात को दुरुस्त रखने की अपील भी की साथ ही बाइक पर तीन सवारों पर विनीत मलिक की विशेष नजर रही तथा वही पुलिस के इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच रहा।
रिपोर्ट पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. मुजफ्फरनगर