![](https://thehind24news.com/wp-content/uploads/2024/10/1000137767-1-767x1024.jpg)
![](https://thehind24news.com/wp-content/uploads/2024/10/1000137764-1-768x1024.jpg)
![](https://thehind24news.com/wp-content/uploads/2024/10/1000137019-466x1024.jpg)
![](https://thehind24news.com/wp-content/uploads/2024/10/1000138057-813x1024.jpg)
एंकर, पति की लंबी उम्र की कामना के साथ सुहागिनों ने करवा चौथ का निर्जला उपवास रखा इस दौरान सुहागिन महिलाएं सुबह से बिना अन्य जल ग्रहण किया दिन भर पूजा की तैयारी में व्यस्त रहे जहां सुहागिनों ने पूरे विधि विधान एवं भक्ति भाव से गणेश जी कार्तिक एवं शिव पार्वती की पूजा करते हुए करवा चौथ की कथा सुनी कथा पूरी होने के बाद हवन पूजन आरती के साथ पूजा की पूर्णाहुति की गई इसके बाद सुहागिनों ने दीप जलाकर छलनी से चांद के दर्शन कर अर्ग दिया एवं अपने पति के लंबी उम्र की कामना की इस दौरान पतियों ने अपने हाथों अपनी पत्नियों का मुंह मीठा करा कर उनका निर्जला व्रत समाप्त कराया।
रिपोर्ट : राम नरेश सिंह