*रीवा। जिले की संजय गांधी अस्पताल से एक बेहद ही हैरान कर देने वाली खबर है जहां मृत हुई एक नवजात बच्ची के शव को कुत्तों ने अपना निवाला बनाया है। यह शर्मनाक घटना संजय गांधी अस्पताल के सिटी स्कैन केंद्र के पीछे बरांडे में देखने को मिली है। जहां लावारिस नवजात के शव को कुत्तों का झुंड नोच रहा था। इस दौरान अस्पताल के कई कर्मचारी यह दृश्य तमासे की तरह देख रहे थे। लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की। बता दे कि यह घटना सोमवार की सुबह 10:30 बजे की है जहां नवजात बच्ची के शव को कुत्ते अपना निवाला बना रहे थे। इस दौरान गुजर रहे मीडिया कर्मियों की नजर वहां पड़ी तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। तभी आनंद फानन में अस्पताल के कर्मचारी बच्ची के शव को पॉलिथीन में भरकरले गए। फिलहाल अब इस पूरी घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो चुकी है। सुरक्षा कर्मियों और जिम्मेदार सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से घटना की जानकारी एकत्रित करने में लगे हुए थे। वहीं घटना के शुरुआत में सामने आया है कि एक दिन पूर्व जन्मी नवजात बच्ची की मौत के बाद शव को अस्पताल परिसर में ही लावारिस हालत में फेंका गया था। अस्पताल प्रबंधन ने जो जानकारी जुटाई उसके मुताबिक सिंगरौली जिले के बड़गवा की रहने वाली एक प्रसूता ने रविवार को गांधी मेमोरियल अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था। जिसके कुछ ही देर उपरांत मौत हो गई थी। आशंका जताई जा रही है उक्त नवजात बच्ची की मौत के बाद परिजनों के द्वारा उसके शव को सुरक्षित स्थान की जगह उसे अस्पताल परिसर में ही लावारिस हालत में फेंक दिया गया था। फिलहाल अस्पताल प्रबंधन की ओर से घटना की सूचना पुलिस थाने में दे दी गई है। जिसके बाद पुलिस अब पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल इस घटना में अस्पताल प्रबंधन की भी घोर लापरवाही निकलकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त मृत नवजात बच्ची के शव को कुत्ते अपना निवाला बना रहे थे। उसे वक्त अस्पताल कर्मी मौके पर मौजूद थे। और वह तामसवीं की तरह तमाशा देख रहे थे। फिलहाल मौके से गुजर रहे एक मीडिया कर्मी की नजर उस पर पड़ी जिसके शोर मचाने पर शव को उठाकर वहां से ले जाया गया। फिलहाल अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस अब नवजात बच्ची के शव को फेंकने वाले को जानने का प्रयास कर रही हैं।
रिपोर्ट : एन के सिन्हा