गांव लोहडडा निवासी छात्र वंश हत्याकांड में फरार चल रहे एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
इस हत्याकांड के सभी आरोपी जेल जा चुके हैं।गांव लोहडडा निवासी वंश तंवर अपने दोस्त गांव टिटौड़ा निवासी आदित्य के साथ 30 नवंबर को बाइक से खतौली जा रहा था।यह जब गांव सरधन में प्राथमिक विद्यालय के निकट पहुंचा तो पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने वंश को गोली मारकर घायल कर दिया था। दो दिन बाद उपचार के दौरान वंश की मौत हो गई थी।
पुलिस ने 14 दिसंबर को हत्याकांड का खुलासा करते हुए गांव खेड़ी रांगढ़ान निवासी अजय उर्फ लुक्का, योगेश, प्रविंद्र तथा सरधना क्षेत्र के गांव कपसाड़ निवासी सतीश को गिरफ्तार कर उनका चालान किया था, जबकि मृतक बुआ दिल्ली के नरायणा निवासी बबीता, गांव खेड़ी रांगढ़ान निवासी उपेंद्र कोर्ट में सरेंडर कर जेल चले गए थे।
हत्याकांड का अंतिम आरोपी गांव कपसाड़ निवासी सूरज फरार चल रहा था।
पुलिस ने बताया कि सूरज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश डाल रही थी। सूरज भी कोर्ट में सरेंडर कर जेल जा चुका है। वंश को गोली मारने वाले उपेंद्र को रिमांड पर लेने की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट..पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. खतौली मुजफ्फरनगर