गोंदिया, दिनांक 20: विधानसभा चुनाव के बाद राज्य की सीमा पर FST और SST टीमों द्वारा वाहनों की सघन जांच चल रही है। उपविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन निर्णय अधिकारी कविता गायकवाड के मार्गदर्शन में 19 अक्टूबर 2024 को आमगांव विधानसभा क्षेत्र के आमगांव तालुका की FST एवं SST टीम ने आमगांव-लांजी सीमा पर संयुक्त कार्रवाई की है. जिसमें आमगांव-लांजी सीमा से वाहन क्रमांक. CG04N2876 से लगभग 3 करोड़ 91 लाख कीमत का 7892 ग्राम सोना बरामद किया गया है.अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन निर्णय अधिकारी कविता गायकवाड के मार्गदर्शन में, तहसीलदार आमगांव एवं थानेदार, पोस्ट आमगांव की देखरेख में, पोस्ट आमगांव में जब्त किये गये सामान का पंचनामा किया गया. जब्त की गई वस्तुओं को सील कर दिया गया है और जिला कोष कार्यालय, गोंदिया की अभिरक्षा में पुलिस सुरक्षा में रखा गया है। उक्त कार्यवाही माननीय जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर गोंदिया, माननीय पुलिस अधीक्षक गोंदिया, डिप्टी कलेक्टर निर्वाचन अधिकारी गोंदिया के आदेश पर की गई। निर्वाचन निर्णय अधिकारी 66-आमगांव एवं उपविभागीय अधिकारी कविता गायकवाड देवरी ने कहा है कि ESMS में शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की जायेगी और माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.
रिपोर्ट : जुबेर शेख