एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने ट्रैक्टर ट्रालियों पर स्वयं अपने हाथों से लगाए रिफ्लेक्टर
किसानो को किसी प्रकार की कोई समस्या नही होगी :- मोनालिसा जौहरी एसडीएम खतौली।
जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर उमेश मिश्रा के निर्देश पर आज खतौली उप जिला अधिकारी मोनालिसा जौहरी जोकि अपनी त्वरित व निष्पक्ष कार्यशैली के लिए जानी जाती है ने खतौली क्षेत्रान्तर्गत मंसूरपुर शुगर मिल (डी. बी.ओ.) के अंदर जल रहे अलाव का औचक निरीक्षण किया एसडीएम के औचक निरीक्षण से मिल में हड़कप मच गया एसडीएम ने केन यॉर्ड, मिल गेट पर व अंदर गन्ना तौल पर जल रहे समस्त अलाव का निरीक्षण किया इस दौरान एसडीएम ने मिल में उपस्थित किसान भाइयों से भी वार्ता की जिस पर किसानों ने एसडीएम की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप जैसी एसडीएम है तो किसानों को कोई दिक्कत नही होगी, किसानों ने कहा कि ऐसी एसडीएम पहली बार देखी है जो हर पहलू की बड़ी बारीकी से समीक्षा/निरीक्षण करती हैं और आमजन की सेवा के लिए हमेशा तत्पर तैयार रहती है। एसडीएम को सूचना मिली थी कि चीनी मिल के अंदर किसान भाइयों के लिए जल रहे अलाव का निरीक्षण भी कर लिया जाए सूचना को गंभीरता से लेते हुए आज एसडीएम ने शुगर मिल में जल रहे अलाव का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण में समस्त स्थानों पर अलाव जलते पाया गया किसान भाई मिल में जल रहे अलाव से संतुष्ट नजर आए। एसडीएम खतौली ने मिल कर्मचारियों को प्रतिदिन पूरी रात अलाव जलाने के निर्देश दिए तथा किसान भाइयों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए भी एसडीएम ने मिल कर्मचारियों को निर्देशित किया। इस दौरान एसडीएम ने वहां पर खड़े गन्ने की ट्रैक्टर ट्रॉली पर अपने हाथ से रिफ्लेक्ट भी लगाए।
रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. मुजफ्फरनगर मंसूरपुर