राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चौधरी की फैक्ट्री पर तैनात गार्ड पर बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। लहूलुहान हुए गार्ड को मनीष चौधरी ने अस्पताल ले जाकर उपचार दिलाया और मौके पर पर ही डायल 112 बुलाकर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। उनका कहना है कि अज्ञात हमलावर गार्ड को मरणासन्न घायल अवस्था में छोड़कर बाद में उसको और उसके मालिक को देख लेने की धमकी भी देकर गये हैं। उन्होंने अपनी जान को भी खतरा बताते हुए क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग भी की है। मनीष चौधरी लगातार पीड़ितों की आवाज उठाते हुए कई मामलों में आंदोलन कर चुके हैं। इस दौरान उनकी कई लोगों के साथ रंजिश भी हुई है। उनके क्षेत्र और समाज में प्रभाव को देखते हुए कुछ लोग द्वेष भी रखते हैं, ऐसे में उन पर भी हमला होने की आशंका बनी है। इस घटना को लेकर संस्था के पदाधिकारियों क्षेत्रीय व्यापारी एवं ग्रामीण और अन्य संगठनों के लोगों ने भी रोष जताया है।
मनीष चौधरी पुत्र स्व. राजपाल सिंह भूतपूर्व सैनिक निवासी रामुपरी ने भोपा थाना प्रभारी के नाम एक तहरीर देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के गांव कासमपुर रहकडा में उनका एक कैमिकल प्लांट स्थित है। यहां पर सुरक्षा और कार्य के लिए उन्होंने प्रवेश पुत्र बारू निवासी गांव राजपुर कलां को गार्ड के रूप में नौकरी पर रखा हुआ है। बताया कि बीती रात जब प्रवेश फैक्ट्री से बाहर किसी कार्य से निकला तो पीछे से बाइक पर सवार होकर आये लगभग चार अज्ञात युवकों ने उसको आवाज देकर रोक लिया और उसका और उसके मालिक का नाम पूछने के बाद अचानक ही लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। प्रवेश ने हमला रोकने के लिए अपने हाथ आगे कर दिये, जिससे उसके हाथों पर लोहे की रॉड का वार हुआ। प्रवेश ने शोर मचा दिया। उसको काफी चोट आई। आवाज होने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गये। इसके बाद ग्रामीण ने ही गार्ड को रात्रि में किसी चिकित्सक से उपचार दिलाया। सवेरे मनीष चौधरी ने घायल गार्ड को अस्पताल ले जाकर उपचार कराया और पुलिस से इस मामले में जांच करते हुए हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की है मौके पर ही पुलिस को जानकारी दी गई। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी का क्षेत्र और समाज में प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। पिछले दिनों उनके द्वारा कई मामलों में पीड़ितों की आवाज उठाते हुए उनको न्याय दिलाने का काम किया है। ऐसे में आशंका है कि उनके खिलाफ रंजिशन साजिश रची जा रही है। उन्होंने अपनी जान को भी खतरा बताते हुए उन्होंने बताया कि कार्यक्षेत्र होने की वजह से वह भी रात दिन इसी मार्ग से आते-जाते रहते हैं पुलिस से क्षेत्र में रात्रि में गश्त बढ़ाये जाने की मांग की है।

रिपोर्ट… पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *