मुजफ्फरनगर कपिल देव अग्रवाल ने अधिकारियों के कसे पेंच दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

शहर की मेरठ रोड पर दो वर्ष पूर्व पंडित दीन दयाल उपाध्याय आवासीय कॉलोनी बनकर तैयार हुई थी और मंत्री कपिल देव की अध्यक्षता में विकास प्राधिकरण कार्यालय में लॉटरी के माध्यम से इनका आबंटन भी किया जा चुका था, किंतु गरीबों को अभी तक इन आवासों को नहीं सौंपा जा सका है। नवनिर्मित कॉलोनी में 224 आवास बने हैं, लेकिन यहाँ बिजली और पानी की सुविधाओं का अभाव है, जिसके कारण ये आवास अभी तक आबंटियों से दूर हैं।

नगर विधायक और प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विषय का संज्ञान लेते हुए गत माह मंडलायुक्त सहारनपुर से इस संबंध में वार्ता कर नाराजगी व्यक्त की थी। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि इन क्षेत्रवासियों को दो साल पहले आवासों का आबंटन होने के बाद भी इधर-उधर किराये पर भटकना पड़ रहा है।
उन्होंने मंडलायुक्त से इस प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही किये जाने और मामले की जांच कराने के निर्देश दिए है।।।

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *