Lady Teacher Suspend : महतारी वंदन योजना का लाभ लेने वाली शिक्षिका मुश्किलों में घिर गयी है। महिला बाल विकास विभाग ने जहां उनके खिलाफ FIR दर्ज करायी है, तो वहीं अब शिक्षा विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया है। महासमुंद के जिला शिक्षा अधिकारी मोहनराव सावंत ने इस संदर्भ में सस्पेंशन आदेश जारी कर दिया है। वहीं एक जांच कमेटी भी गठित की है। जांच कमेटी शिक्षिका नीलम गोस्वामी के स्कूल में पहुंचकर उनसे बयान लेगा।मामले में मोहनराव सावंत ने कहा कि शिक्षिका के पति पंचायत सचिव हैं। दोनों शासकीय कर्मचारी होते हुए भी शासन के इस योजना का नियम विरुद्ध लाभ ले रहे थे। ये बेहद ही गंभीर मसला है, जिसे लेकर विभाग की तरफ से कार्रवाई की गयी है।शिकायत के मुताबिक महासमुंद के ग्राम पंचायत घोड़ारी के सचिव रमाकांत गोस्वामी अपनी पत्नी श्रीमती नीलम गोस्वामी के नाम पर महतारी वंदन योजना का फार्म गलत जानकारी देकर भरा था। सचिव की पत्नी ग्राम केशवा में शिक्षक के पद पर पदस्थ है।कल जिला पंचायत सी ई ओ ने ग्राम पंचायत के सचिव रमाकांत गोस्वामी को मामले में निलंबित किया गया है। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब नीलम गोस्वामी ने 19 दिसंबर को एक आवेदन देकर महतारी वंदन योजना से नाम काटने का आवेदन दिया गया। बाद में 24 दिसंबर को भी शिक्षिका नीलम गोस्वामी ने योजना के त्याग का आवेदन किया गया। जिसके बाद आवेदन की जांच शुरू की गयी।जांच में खुलासा हुआ कि नीलम गोस्वामी सरकारी शिक्षक है। शिकायत के मुताबिक नीलम गोस्वामी शिक्षिका है और उनके पति रामाकांत गोस्वामी पंचायत सचिव हैं। योजना की शर्तों के मुताबिक शासकीय सेवक और उनके परिवार के सदस्य इस योजना के पात्र नहीं है। लेकिन इन्होंने फर्जी तरीके से योजना का लाभ मार्च 2024 से दिसंबर 2024 तक लिया। इन्होंने इस योजना से अब तक 10 हजार रुपये हासिल किये हैं। मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता जोगी की भी लापरवाही सामने आयी है। जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता जोगी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट : राम नरेश सिंह