आज जिलाधिकारी महोदय उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार तहसील बुढ़ाना क्षेत्र अंतर्गत उप जिलाधिकारी बुढ़ाना राजकुमार द्वारा नगर पंचायत बुढ़ाना में अलाव का निरीक्षण किया गया तथा बुढ़ाना कस्बा में कस्बा वासियों से आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।उपजिलाधिकारी बुढ़ाना राजकुमार द्वारा शीत लहर से बचाव हेतु मौके पर उपस्थित नयाब तहसीलदार अमन कुमार व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा स्पष्ट रूप से कहा गया कि रेन बसेरों के संबंध में व्यापक प्रचार प्रचार कराया जाए तथा शीत लहर से बचाव हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं रखी जाए आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त अलाव में मोटी से मोटी लकड़ी भी जलवाए जाए। जिससे अलाव पूरी रात जल सके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए की तहसील प्रशासन नियमित रूप से रैन बसेरो व अलाव का निरीक्षण करें एवं जो भी व्यक्ति खुले में सोता पाया जाए उसको तत्काल रैन बसेरो में भिजवाने का कार्य किया जाए। कोई भी व्यक्ति खुले में न सोये, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए तथा प्रशासन प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए तत्पर है, इसका एहसास भी आमजन को हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान नायब तहसीलदार अमन कुमार भी मौजूद रहे

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *