मुज़फ्फरनगर सुबह से ही मौसम ने करवट ली और जाते जाते दिसंबर ने अपना रंग भी दिखाना शुरू किया तो बादलों ने भी जमकर बारिश की जो सुबह से चलकर देर रात्रि तक भी जारी है जिसके चलते सर्दी का अहसास हुआ और शीत लहर के चलने से कड़कड़ाती ठंड का अहसास भी हुआ जिसके चलते बाजार सुनसान नजर आए तो वही बारिश शुरू होते ही बिजली भी गायब हो गयी जिसे विधुत विभाग के कर्मचारी देर शाम तक ठीक कर पाए जिसके चलते आम नागरिक बिजली पानी के न होने से हलकान नजर आए। आज सुबह से ही मुज़फ्फरनगर में शिमला की वादियों का अहसास हुआ लोग घरों में ही दुबके नजर आए जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर ने बढ़ती ठंड ओर बारिश के चलते स्कूल कॉलेजो की शनिवार की छुट्टी कर दी।




रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
मुज़फ्फरनगर

