■ समिति सचिव लोकेश सोनुने ने की कार्रवाई.—————————

-गोंदिया (देवरी): देवरी की और से धान की अवैध खरीदी एक वाहन जो चिचगड़-काकोड़ी के रास्ते छत्तीसगढ़ राज्य के हाटबंजारी ले जा रहे थे, तभी मंगलवार (24 दिसंबर) को दोपहर करीब 2.40 बजे गणुटोला में कृषि उपज बाजार समिति के सचिव लोकेश सोनुले और उनके भरारी पथक जानकारी सामने आई है कि टीम ने एक वाहन जब्त किया है, इसमें 200 बोरा धान और 80 क्विंटल है 1 लाख 60 हजार कीमत का धान और 5 लाख कीमत का वाहन और कुल 6 लाख 60 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि उपज मण्डी समिति देवरी का कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण तालुका देवरी एवं तालुका सालेकसा ग्राम तक सीमित है। मंगलवार 24/12/2024 को दोपहर 12:30 बजे देवरी-चिचगढ़-काकोड़ी मार्ग पर गणुटोला में कृषि उपज मंडी समिति देवरी द्वारा धान की अवैध खरीदी का विनियमन एवं नियंत्रण (रोकथाम हेतु) एवं निरीक्षण दोपहर 2:40 बजे, वाहन क्रमांक सी. जी.08 वी. 6015 वाहन मालिक मानिक साहू निवासी हाटबंजारी (छ.ग.) धारा 32 (ए) के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से देवरी से धान खरीदकर छत्तीसगढ़ राज्य से हाटबंजारी ले जा रहा था ) का है उनके कार्यों के कारण, देवरी और सालेकसा तालुका में अवैध रूप से धान खरीदने वाले व्यापारियों को परेशान किया गया है। इस कार्यवाही में वाहन में लदे 200 कट्टे लगभग 80 क्विंटल कीमत 1 लाख 60 हजार एवं वाहन की अनुमानित कीमत 5 लाख रूपये कुल 6 लाख 60 हजार रूपये जब्त किया गया है। यह कार्रवाई कृषि उत्पादन बाजार समिति देवरी के सचिव लोकेश सोनू और उनकी भरारी टीम ने की है.

रिपोर्ट : जुबैर शेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *