मुज़फ्फरनगर के रोहाना स्तिथ इण्डिया पोटाश लिमिटेड, डिस्टलरी यूनिट में एथनोल से होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं के नियन्त्रण की प्रक्रिया के सन्दर्भ में ऑन साइट इमरजेन्सी प्लान की रिहर्सल (मॉक ड्रील) सम्पन्न हुआ। ऐसी स्थिति में प्लांट के कर्मचारियों को सम्भावित जान-माल की हानि रोकने के लिए प्रशासन से तुरन्त सहायता उपलब्ध कराने तथा यह सुनिश्चित करने के लिए कारखाने के अधिकारी एवं श्रमिक एथनोल से होने वाली अग्निकाण्ड के नियन्त्रण करने की घटनाओं को तुरन्त किस प्रकार से नियंत्रित कर सकते हैं, इसी उद्देश्य से उक्त योजना के परीक्षण हेतु (मॉक ड्रील) किया गया। इसका संचालन इकाई के फायर इंचार्ज मोहित कुमार बालियान व कंट्रोलिंग डिस्टिलरी इकाई प्रबंधक रमेश कुमार शर्मा व मैनेजर दिलीप कुमार कुशवाहा द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी,आपदा प्रबंधन की टीम व समस्त प्लांट के कर्मचारियों विवेक कुमार शर्मा (विद्युत अभियंता), वसीम अहमद(यांत्रिक अभियंता), मनोज मालिक, हरमिंदर सिंह,प्रदीप कुमार शर्मा मुख्य सुरक्षा अधिकारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

मुज़फ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *