मुजफ्फरनगर रक्तदान, प्लेटलेट्स डोनेशन के साथ-साथ अब नेत्रदान में भी जिले की अग्रणी संस्था ‘समर्पित युवा समिति’ के ‘जीते जी रक्तदान – जाते जाते नेत्रदान’ अभियान को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है
आज दोपहर लगभग 12:30 बजे द्वारिकापुरी निवासी श्रीमती कांता रानी (94 वर्ष) का वृद्धावस्था के कारण निधन हो गया, उनके पुत्र कमल गोयल ने समर्पित युवा समिति के संस्थापक सदस्य अमित पटपटिया से दिवंगत के नेत्रदान के लिए संपर्क किया। तुरंत ही अमित पटपटिया ने मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग में संपर्क किया तो लगभग 2 बजे मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज की टीम उनके निवास स्थान पर पहुंची जहां जांच करने पर दोनों कॉर्निया स्वस्थ पाई गई तो कांता जी के परिवार जिनमें पुत्र कमल गोयल व पुत्रवधु वीना गोयल मीनू गोयल ( पोती) पीयूष खंडेलवाल (दामाद) ने सर्वसम्मति से नेत्रदान की सहमति दी मेडिकल टीम द्वारा पूरी सजगता से कांता रानी जी की दोनों कॉर्निया एकत्र किये जिन्हे परिवार ने 2 जरूरतमंद मरीजों के लिए दान कर दिया।
समर्पित युवा समिति के संस्थापक सदस्य संजीव अरोड़ा ने बताया कि जिस प्रकार समर्पित हुआ टीम रक्तदान के क्षेत्र में अपने समर्पण एवं निष्ठा के कारण एक विशिष्ट पहचान बन चुकी है उसी प्रकार नेत्रदान में भी हम सभी पूर्ण समर्पण के साथ लगे हुए हैं और जनता को नेत्रदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं।
डॉ विवेक कुमार ने बताया कि सभी को गोयल परिवार से प्रेरणा लेते हुए नेत्रदान के क्षेत्र में आगे आना चाहिए जिससे जरूरतमंदों की नेत्र ज्योति लौटाई जा सके हम समर्पित युवा आम जनता को नेत्रदान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न स्थानों पर नेत्रदान पंजीकरण शिविर लगाते रहते है जिसमें लोग काफी रुचि ले रहे है

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. मुजफ्फरनगर
