छत्तीसगढ़ राजनांदगांव: मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी मामले में मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र देवरी के बगल वाले राज्य छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में छापेमारी की है। पुलिस ने राजनांदगांव के मोबाइल और कम्प्यूटर कारोबारी के बेटे समेत 4 नाबालिग संदेहियों को हिरासत में लिया है।बता दें कि मुंबई पुलिस की स्पेशल 5 सदस्यीय टीम राजनांदगांव पहुंची है। चारों नाबालिगों को अलग-अलग बैठाकर पूछताछ कर रही है। टीम ने लैपटॉप, मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और आरोपी की कार को जब्त कर लिया है। सभी की जांच की जा रही है। IG, SP समेत आला अधिकारी और पुलिस के जवान मौजूद थे।कौन है शातिर नाबालिग आरोपी ?मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी लड़के के पिता का नाम मांगी लाल अग्रवाल है, जो मोबाइल और कंप्यूटर का शॉप चलाते हैं। इनका बड़ा कारोबार है। किसी वजह से शॉप कुछ दिनों से बंद है। कारोबारी का घर पहले डोंगरगढ़ के बेलगांव में था। वहां से राजनांदगांव के सनसिटी में शिफ्ट हो गए हैं। 4 साल से यहां रह रहे हैं। बताया जा रहा कि कारोबारी के नाबालिग बेटे के खिलाफ राजनांदगांव कोतवाली और डोंगरगढ़ थाने में कई केस दर्ज हैं। इसके पहले भी नाबालिग आरोपी ट्रेन को उड़ाने की धमकी दे चुका है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी किया था।
रिपोर्ट – नोहर सिन्हा