नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल समेत पूरे हिन्दुस्तान में 77 वां गणतंत्र दिवस, में धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रात: जिले के विभिन्न स्थानों में प्रभात फेरी निकाली गई व देशभक्ति नारे लगाने के साथ ही गीत गाए गए। इस अवसर पर देश के वीर बलिदानियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित की गई।

सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों,संस्थानों मे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, साथ ही संविधान के प्रति निष्ठा, एकता और अखंडता बनाए रखने की सपथ ली गई।
कुमाऊँ आयुक्त व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के संविधान ने हमें अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का बोध कराया है। अनुशासन, समयबद्धता, नागरिकों के प्रति सम्मान और नैतिक आचरण हमारी पहचान बने इस हेतु प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी संवेदनशीलता, पारदर्शिता और जवाबदेही व बेहतर आचरण के साथ कार्य करें।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने नैनीताल कलक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। साथ ही सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *