खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री श्री राजेश नागर ने झज्जर में बतौर  मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली

 गणतंत्र दिवस समारोह में देशभक्ति की भावना से सराबोर कार्यक्रम में दिखी देश की उन्नति व प्रगति की झलक

झज्जर, जिला स्तर पर देश का 77 वां गणतंत्र दिवस रोडवेज वर्कशॉप प्रांगण में गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया।  प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री श्री राजेश नागर ने बतौर  मुख्य अतिथि तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। इससे पूर्व उन्होंने जिला सैनिक बोर्ड में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में सराबोर दिखा । सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सरकारी योजनाओं को प्रदर्शित करती झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। मुख्य अतिथि ने समारोह में मौजूद युद्ध वीरांगनाओं, शौर्य पदक विजेताओं, शहीद सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया । विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले होनहार खिलाडिय़ों, प्रतिभाशाली छात्रों, समाज सेवकों, कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया।  गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रदेश के  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री श्री राजेश नागर ने अपना संबोधन देते हुए कहा कि भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक गणराज्य होने के साथ-साथ विकसित राष्टï्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने आत्मनिर्भरता, सुशासन, विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं, जो प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व का विषय हैं। राज्य मंत्री श्री नागर ने कहा कि आज ही के दिन वर्ष 1950 में भारतीय संविधान लागू हुआ था, जिसने देश को न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व का मजबूत आधार प्रदान किया। उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर, संविधान सभा के सभी सदस्यों, स्वतंत्रता सेनानियों और अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उनके बलिदानों के कारण ही आज हम स्वतंत्र वातावरण में अपने अधिकारों का उपयोग कर पा रहे हैं।
  राजेश नागर ने कहा कि भारत की आज़ादी के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल, लाला लाजपत राय सहित अनेक महापुरुषों ने कड़ा संघर्ष किया। आज का गणतंत्र दिवस हमें न केवल अपने अधिकारों की याद दिलाता है, बल्कि अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग करता है। उन्होंने कहा कि आज भारत ने केवल रक्षा क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि अंतरिक्ष विज्ञान में भी अपनी वैश्विक पहचान बनाई है। चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता ने भारत को विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में अग्रणी देशों की श्रेणी में खड़ा कर दिया है। यह सफलता देश के वैज्ञानिकों की मेहनत और नेतृत्व की दूरदर्शिता का परिणाम है। राज्य मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय प्रगति के इस सफर में हरियाणा का योगदान भी उल्लेखनीय रहा है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन, पारदर्शिता और समान विकास को प्राथमिकता दी गई है। सरकार की नीतियों का उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा वीरों की भूमि है। आज भी प्रदेश का नौजवान सेना और अर्धसैनिक बलों में भर्ती होकर देश सेवा को गौरव की बात समझता है। सरकार शहीदों के परिजनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनके सम्मान में अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं। राजेश नागर ने कहा कि वर्तमान सरकार ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र पर चलते हुए परिवार पहचान पत्र, ई-गवर्नेंस और तकनीक के व्यापक उपयोग से प्रशासन को अधिक पारदर्शी और जनहितकारी बनाया है। आज सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक बिना किसी भेदभाव के सीधे पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि किसानों के हित में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से फसलों की एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित की गई है तथा भुगतान की राशि सीधे किसानों के खातों में भेजी जा रही है। इससे किसानों को आर्थिक सुरक्षा और विश्वास मिला है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान भारत-चिरायु योजना सहित अन्य योजनाओं से आमजन को बेहतर उपचार सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। राज्य मंत्री ने कहा कि युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं। खेलों के क्षेत्र में हरियाणा के खिलाडिय़ों  ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है, जिसके लिए सरकार द्वारा उन्हें प्रोत्साहन, नकद पुरस्कार और नौकरियां प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। मुख्य अतिथि ने कहा कि गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम संविधान के मूल्यों का पालन करते हुए देश और प्रदेश के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने सभी नागरिकों से स्वच्छ, स्वस्थ, समृद्ध और विकसित भारत के निर्माण में सहभागी बनने का आह्वान किया। समारोह  का मंच संचालन डीआईपीआरओ सतीश कुमार और मास्टर महेंद्र किया।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मिकी, जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, नगर परिषद के चेयरमैन जिले सिंह सैनी, सोमवती जाखड़,  सुनीता चौहान सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
प्रशासन  से समारोह में पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह, उपायुक्त स्वप्निल रविन्द्र पाटिल, उपायुक्त की धर्मपत्नी मोहिनी स्वप्निल पाटिल, डीसीपी जसलीन कौर, एडीसी जगनिवास, डीसीपी अमित दहिया, एसडीएम अंकित चौकसे, जिप सीईओ मनीष फोगाट, सीटीएम नमिता कुमारी, डीआरओ मनवीर सिंह, डीआईपीआरओ सतीश कुमार डीईओ रतिन्द्र,जीएम रोडवेज संजीव तिहाल, सीएमओ डॉ मंजू कादयान सहित सभी विभागों के अधिकारी गण, गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्र व कर्मचारी उपस्थित रहे।
बाक्स: परेड कमांडर एसीपी अनिरुद्ध चौहान के नेतृत्व में परेड में हरियाणा पुलिस पुरुष, हरियाणा पुलिस महिला, होम गार्ड, नेहरू कॉलेज से सीनियर एनसीसी विंग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय झज्जर और संस्कारम स्कूल से जूनियर एनसीसी विंग,डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल से प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकड़ी और एसएफएस स्कूल का बैंड शामिल हुए।  हरियाणा पुलिस महिला टुकड़ी प्रथम, हरियाणा पुलिस पुरुष की टुकड़ी दूसरे और सीनियर एनसीसी विंग की टुकड़ी तीसरे स्थान पर रही।
बाक्स:
झांकियां: कृषि , बाल भवन, सीएमओ,डीआईसी,डीआरडीए, शिक्षा, मत्स्य, वन , रोडवेज, बागवानी,आईटीआई झज्जर,नगर परिषद झज्जर,महिला एवं बाल विकास, पॉलिटेक्निक झज्जर, आयुष , डीएलएसए, जन स्वास्थ्य और बिजली विभाग की झांकियों ने देश और प्रदेश की प्रगति को प्रदर्शित किया। आईटीआई गुढ़ा की प्रथम, वन और पॉलिटेक्निक की संयुक्त रूप से द्वितीय और डीआरडीए की तृतीय स्थान पर रही ।

झज्जर, हरियाणा।
मोहित सक्सेना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *