फरीदाबाद सत्युग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (SDIET), फरीदाबाद द्वारा 20 जनवरी 2026 को बीसीए (जनरल) चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए Appsquadz Software Pvt. Ltd. का औद्योगिक भ्रमण आयोजित किया गया। इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों के साथ सुश्री दीपिका खुराना उपस्थित रहीं और उन्होंने मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को एक पेशेवर सॉफ्टवेयर कंपनी के कार्य-प्रणाली से परिचित कराना तथा कक्षा में प्राप्त सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक अनुभव से जोड़ना था। कंपनी के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को वास्तविक परियोजनाओं में उपयोग की जाने वाली विभिन्न तकनीकों के बारे में जानकारी दी तथा सॉफ्टवेयर विकास प्रक्रिया की विस्तृत समझ प्रदान की। विद्यार्थियों को क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे उभरते क्षेत्रों तथा आईटी सेक्टर में उपलब्ध करियर अवसरों के बारे में भी अवगत कराया गया।
इंटरैक्टिव सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने उद्योग विशेषज्ञों से प्रश्न पूछे और आवश्यक कौशल, प्रोग्रामिंग ज्ञान तथा उद्योग की अपेक्षाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस भ्रमण ने विद्यार्थियों को तकनीकी दक्षता और निरंतर सीखने के महत्व को समझने में सहायता की।
प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों की व्यावहारिक समझ और पेशेवर तैयारी को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि वास्तविक कार्य वातावरण का अनुभव विद्यार्थियों को अपने कौशल को उन्नत करने और उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप स्वयं को तैयार करने के लिए प्रेरित करता है।
समग्र रूप से यह औद्योगिक भ्रमण अत्यंत जानकारीपूर्ण, सुव्यवस्थित और विद्यार्थियों के लिए लाभकारी रहा। विद्यार्थियों ने इस अनुभव को उत्साहपूर्वक सराहा और इसे अपने करियर विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। SDIET भविष्य में भी विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु ऐसे उद्योगोन्मुखी कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।

फरीदाबाद, हरियाणा।
मोहित सक्सेना।
