नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के भजन गायक सूर्यांश राणा ने विश्व विख्यात कवि शेर दा अनपढ़ कला एवं साहित्य समिति के तत्वावधान में अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा और पुरुस्कार से नवाजे गए जिससे उन्होंने नैनीताल का ही नही जनपद समेत उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया । उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र वासियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस उपलब्धि को अपने माता पिता के साथ साथ गई गुरुजी नवीन बेगाना का आशीर्वाद बताया। यहाँ बता दे ।“सुर वंदिता भजन प्रतियोगिता” आयोजित की गई थी।जिसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए 60 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की।
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सूर्यांश राणा ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति, सधे हुए सुरों और संगीत की परिपक्व समझ से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया।
उल्लेखनीय है कि सूर्यांश राणा पिछले कई वर्षों से शास्त्रीय एवं भजन गायन की विभिन्न प्रतियोगिताओं में निरंतर सफलता प्राप्त करते आ रहे हैं।
इससे पूर्व वे आगरा में आयोजित “निनाद प्रतियोगिता” में भी पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। उनकी यह उपलब्धि पिता दिनेश राणा एवं माता निधि राणा के निरंतर सहयोग, साथ ही गुरु नवीन बैगाना के कुशल एवं मार्गदर्शक निर्देशन का परिणाम है।
सूर्यांश राणा की इस सफलता से क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है तथा संगीत प्रेमियों, शिक्षकों एवं शुभचिंतकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल।
